रायपुर। सूबे के दिग्गज मंत्री दयालदास बघेल के बंगले में गोली चली है। इस घटना में जवान ने मौके पर मौत हो गई है, फिलहाल इस घटना की वजह से हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक आरक्षक क्रमांक 135 रोहित सलामे ई कंपनी, प्रथम वाहिनी मंत्री दयाल दास बघेल के स्टेशन रोड के बंगला में तैनात था।
भैयाजी ये भी देखें : भूमकाल स्मृति दिवस : सीएम विष्णु देव ने आदिवासी जननायक “गुंडाधुर”…
शुक्रवार की देर रात तक़रीबन 2 – 2:15 बजे आसपास के गार्ड रूम में रोहित ने अपनी एक्स केलिबर सर्विस राइफ़ल से ठुड्डी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इधर गोली की आवाज़ सुनने के बाद बंगले में अफ़रा तफरी मच गई। उसके साथी बताते है कि मृतक आरक्षक 02:00 बजे ड्यूटी से उतरा था, जिसके बाद उसने मंजन किया और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
भैयाजी ये भी देखें : राशन कार्ड नवीनीकरण : पहले नंबर पर बालोद, 1 लाख 81…
यहाँ गौर करने वाली बात ये भी है कि मृतक एक सप्ताह पहले ही पच्चीस दिन ईएल अवकाश से वापिस आया था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही हैं। इधर देर रात हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। कंपनी कमांडर नेहरू राम साहू, डीएसपी लाइन निलेश द्विवेदी, आरआई वैभव मिश्रा तथा गंज थाना प्रभारी आशीष यादव घटना स्थल पर उपस्थित रहे।