spot_img

“भारत रत्न” पर नाराज़ हुई मायावती, कहा-दलितों की उपेक्षा…कांशीराम को भी मिले सम्मान

HomeNATIONAL"भारत रत्न" पर नाराज़ हुई मायावती, कहा-दलितों की उपेक्षा...कांशीराम को भी मिले...

लखनऊ। भारत सरकार द्वारा आज तीन और भारत रत्न सम्मान के ऐलान के बाद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर दलित नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है।

भैयाजी ये भी देखें : बजट पर बोले राईस मिल एसो. के अध्यक्ष योगेश, “सर्वजन हिताय,…

मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि “वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया हैै उसका स्वागत है, लेकिन इस मामले में ख़ासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं। सरकार इस ओर भी ज़रूर ध्यान दे।”

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : साय कैबिनेट का फैसला, राजिम कुंभ की फिर…

उन्होंने आगे लिखा “बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद श्री वी पी सिंह जी की सरकार द्वारा भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा मान्यवर श्री कांशीराम जी का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं। उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए।”