रायपुर। छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा में “विष्णु देव सरकार” का पहला बजट (cgbudget2024) कल पेश किया जाएगा। ये बजट वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी द्वारा पेश किया जाएगा। बजट में किसान, छात्र, बेरोजगार युवा, महिला, बुजुर्ग, शासकीय कर्मचारी और कारोबारीयों के लिए कई महत्वपुर्ण घोषणाएं हो सकती है।
भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ में 100 लाख 94 हजार मीट्रिक टन धान का मिलिंग…
वित्त मंत्री ओ पी चौधरी अभिजीत मुहूर्त में अपना बजट (cgbudget2024) पेश करेंगे। बजट, दिन शुक्रवार 09 फरवरी 2024 को माघ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि में पेश होगा। इस तिथि पर श्रवण नक्षत्र और व्यतीपात योग का संयोग भी है। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त 12:13 से 12:57 मिनट तक रहेगा। वहीं राहुकाल दोपहर 11:12 से 12:35 मिनट तक रहेगा। राहु काल ख़त्म होने के बाद ही चौधरी अपना बजट (cgbudget2024) भाषण शुरू करेंगे।