रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आत्मानंद स्कूलों को लेकर एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने सदन में प्रदेश के अंदर आत्मानंद स्कूल के नाम पर हुए 800 करोड़ के घोटाले की जांच का ऐलान कर दिया।
भैयाजी ये भी देखें : लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, 82,732 मतदाता…
मंत्री ने कहा “आत्मानंद स्कूल के नाम पर भारी गड़बड़ी हुई है। सरकार विचार कर रही है कि सभी स्कूलों को एक किया जाए। सभी स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लाए जाएंगे। जांच में कोई कोताही नहीं होगी।”
भैयाजी ये भी देखें : मूणत ने पूछा स्काई वॉक पर सवाल, मंत्री बोले-निर्माण पूरा करने का मिला सुझाव
मंत्री ने कहा कि “अगले सत्र से सभी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय को शिक्षा विभाग में मिलाया जाएगा, भ्रष्टाचार की जांच होगी। जिन महापुरुषों के नाम को स्कूल से विलोपित किया गया है, स्कूल में फिर से उनके नाम लिखे जायेंगे। इसके साथ ही कलेक्टर की समिति को भंग किया जाएगा।”