spot_img

“महतारी वंदन योजना” की गाइडलाइन ज़ारी, ये महिलाएं होंगी पात्र…पढ़िए नियम…

HomeCHHATTISGARH"महतारी वंदन योजना" की गाइडलाइन ज़ारी, ये महिलाएं होंगी पात्र...पढ़िए नियम...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने “महतारी वंदन योजना” के लिए नियम एवं शर्ते ज़ारी कर दी है। सरकार मार्च महीने से इस योजना का लाभ देना शुरू करेगी। योजना के तहत सूबे की विवाहित, तलाकशुदा, विधवा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से आवेदन भरवाएं जाएंगे। वहीं ऐसी महिलाऐं अपात्र होंगी जिनके परिवार में कोई भी शासकीय सेवक हो।

पढ़िए पूरी नियमावली…क्लिक करें…