रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख़्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय बजट (Budget 2024) पर प्रतिक्रिया दी है। साय ने कहा कि “विकसित भारत के संकल्प को साकार करता “बजट 2024-25″ (Budget 2024) भारत के करोड़ों जन आशाओं, अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करने का माध्यम है।”
भैयाजी ये भी देखें : Budget 2024 : वित्तमंत्री सीतारमण के बजट में टैक्सेशन से जुड़ा…
सीएम विष्णु देव ने आगे कहा कि “बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए मध्यम वर्गीय एवं गरीब कल्याण परक योजनाओं का समावेश किया गया है, जो इसे प्रशंसनीय बनाता है। बजट में छत्तीसगढ़ के हितों को भी ध्यान में रखते हुए सौगातें दी गई हैं, जिसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सहृदय धन्यवाद देता हूँ। बजट 2024-25 के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
विकसित भारत के संकल्प को साकार करता "बजट 2024-25" भारत के करोड़ों जन आशाओं, अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करने का माध्यम है।
बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए मध्यम वर्गीय एवं गरीब कल्याण परक योजनाओं का समावेश किया गया है, जो इसे प्रशंसनीय बनाता है।
बजट में छत्तीसगढ़ के…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 1, 2024