spot_img

Video : कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक सिंहदेव बोले, आम जनता से लेंगे सुझाव…

HomeCHHATTISGARHVideo : कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक सिंहदेव बोले, आम...

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा, “आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र बनाने के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति के चेयरपर्सन पी. चिदंबरम और मैं संयोजक हूं। हमारे अतिरिक्त समिति में 15 और सदस्य हैं। समिति के सदस्यों ने दो राज्यों को चिह्नित किया है, इन राज्यों में वे जाकर विचारों का आदान प्रदान करेंगे।”

भैयाजी ये भी देखें : मुख्यमंत्री साय ने बालोद को दी 173 करोड़ रुपये के विकास…

सिंहदेव ने आगे कहा कि “सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कांग्रेस के सहयोगी पार्टी के अध्यक्षों के भी सूचना दी गई है कि वह अपने माध्यम से ब्लॉक स्तर जिला स्तर और प्रदेश में भी सुझावों का संकलन करें। और जो साथी समिति के जाएंगे उनके साथ भी आदान-प्रदान करें, और समिति को अपने जानकारी से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि आम नागरिक भी अपने सुझाव हम तक पहुंचा सकें इस बाबत के प्रयास किया जाएगा।”