रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर सुर्खियों में आए कालीचरण महाराज आज रायपुर पहुंचे है, जिनका हिंदू समाज व विश्व हिंदू परिषद बजरंग के सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया।
बता दें कि श्री राम मंदिर अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजिय किया जाएगा, जिसका जश्न पुरे भारत में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में 20 जनवरी को जनजागरण के लिए हिंदू समाज व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में भव्य बाईक रैली का आयोजन किया जाना है। कालीचरण महाराज बाईक रैली का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले आज मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करेंगे।
कालीचरण महाराज महाराष्ट्र के अकोला के शिवाजीनगर के रहने वाले हैं। भावसार समाज से आने वाले कालीचरण महाराज का असली नाम अभिजीत धनंजय सराग है। एक साधारण परिवार में जन्में अभिजीत के पिताजी धनंजय सराग की अकोला के जयन चौक में मेडिकल शॉप है।