spot_img

आग लगाकर शिक्षिका ने की आत्महत्या, बेरोजगार पति पैसों के लिए करता था मारपीट

HomeCHHATTISGARHआग लगाकर शिक्षिका ने की आत्महत्या, बेरोजगार पति पैसों के लिए करता...

बिलासपुर। पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला टीचर ने खुद पर थिनर डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसी टीचर की उपचार के दौरान मौत हो गई। मायके वालों के बयान के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

सकरी क्षेत्र के उसलापुर में रहने वाली सरिता तिवारी टीचर थीं। उनकी पोस्टिंग बहतराई में थी। सरिता ने साल 2020 में विकास मसीह से प्रेम विवाह किया था। विकास बेरोजगार था। वह आए दिन अपनी पत्नी से से रुपये मांगकर परेशान करता, साथ ही उससे मारपीट करता। इससे तंग आकर महिला ने 20 दिसंबर 2023 को खुद पर थिनर डालकर आग लगा ली।

गंभीर रूप से झुलसी महिला को मायके वालों ने भिलाई स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान टीचर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मायके वालों के बयान के आधार पर पुलिस ने पति विकास मसीह के खिलाफ धारा 306 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी पति विकास मसीह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।