spot_img

UPSC में चार गुना हुई महिला आवेदकों की संख्या

HomeNATIONALUPSC में चार गुना हुई महिला आवेदकों की संख्या

दिल्ली। सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा देने वाली महिला आवेदकों की संख्या 15 साल में बढ़कर चार गुना हो गई है। महिलाओं का मानना है कि ऑनलाइन एजुकेशन, अखबारों और टीवी चैनलों पर यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की प्रेरक कहानियां मोटिवेशन का काम करती हैं। ऐसे में महिला अभ्यर्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

यूपीएससी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार यूपीएससी परीक्षा के लिए 2007-08 में 3.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें करीब 23% (87,624) महिलाएं थीं। 2021-22 में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 10.4 लाख हो गई। इनमें 3.37 लाख महिला अभ्यर्थी थी। यह आंकड़ा 2007-08 के मुकाबले लगभग चार गुना अधिक है। खास बात यह है कि यूपीएससी में सफल महिला अभ्यर्थियों की संख्या भी बढ़ी है। 2021-22 में यूपीएससी परीक्षा में 30 प्रतिशत महिलाएं सफल रहीं। यह आंकड़ा 2007-08 में 21 प्रतिशत था।

इसलिए बढ़ी संख्या

– महिलाएं अधिक कॅरियर ओरिएंडेड और महत्त्वाकांक्षी होने लगी हैं।
– कॅरियर के लिए परिवार, समाज और सरकार का भी समर्थन मिलने लगा है।
– महिलाओं को बेहतर सुरक्षा माहौल मिल रहा है। वे घर से दूर दूसरे शहरों में पढ़ाई के लिए जा रही हैं।
– ऑनलाइन एजुकेशन और डिजिटल कम्युनिकेशन से काफी सुविधा मिली है।
– सरकार की ओर से महिलाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है।