spot_img

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा केवल अयोध्या का ही नहीं…हर गांव, हर घर का उत्सव: योगी

HomeNATIONALरामलला प्राण-प्रतिष्ठा केवल अयोध्या का ही नहीं...हर गांव, हर घर का उत्सव:...

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रभु श्रीराम पांच सौ वर्ष इंतजार के बाद नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने का उत्सव अयोध्या का नहीं बल्कि यह हर गांव, हर घर और हर जन का उत्सव है।

मुख्यमंत्री ने आज यहां भारत रत्न लता मंगेशकर वीणा चौराहा चौक में वृहद सफाई अभियान की शुरुआत की तथा श्रद्धालुओं के लिये ई-वाहनों का फ्लैग ऑफ डिजिटल टूरिस्ट ऐप का लांच करते हुए कहा कि बाईस जनवरी की तिथि भारत की श्रद्धा और आस्था के सम्मान की तिथि है। प्रभु पांच सौ वर्षों के इंतजार के बाद नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने का उत्सव सिर्फ अयोध्या का नहीं है बल्कि यह हर गांव, हर घर, हर जन का उत्सव है।

उन्होंने कहा कि यह अभूतपूर्व उत्सव है जिसकी हर घर, हर गांव तक तैयारियों भी उसी तरह होनी चाहिए। प्रभु के उत्सव पर हर घर, हर मंदिर और सार्वजनिक स्थानों पर दीपोत्सव मने और राम नाम संकीर्तन हो। गांव, घर में भी उत्सव मनायें। उन्होंने कहा कि देश में रामराज्य की स्थापना का कार्य 2014 में आरंभ हुआ था। इसे मूर्त रूप प्रदान करते हुए भविष्य की कामना के साथ हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे। स्वाभाविक रूप से इस पौराणिक एवं ऐतिहासिक तिथि को आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए अयोध्या सज-धज रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर एयरपोर्ट का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 दिसंबर को किया था।