spot_img

बड़ी ख़बर : ED कोर्ट ने देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत याचिका की खारिज

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : ED कोर्ट ने देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत याचिका...

रायपुर। सूबे के कोयला घोटाला मामलें में रायपुर की विशेष ED कोर्ट ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने अर्जी खारिज की। शनिवार को इस मामले में जेल में बंद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

भैयाजी ये भी देखें : “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” का लोगो लॉन्च, खड़गे बोले-यात्रा जारी रहेगी,…

इनमें निलंबित IAS समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, शिवशंकर नाग, लक्ष्मीकांत तिवारी और दीपक टांक समेत राजेश चौधरी शामिल हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया ने मेडिकल लगाकर कोर्ट आने में असमर्थता जताई।

भैयाजी ये भी देखें : स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे सिम्स, कहा- ये अस्पताल कोनी में होगा शिफ्ट…40…

ED के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि घोटाला वैसे तो 540 करोड़ का है लेकिन अब तक 220 करोड़ का पता चला है। इसलिए आगे कुछ सवाल जवाब की परमिशन के लिए हमने अर्जी दी है। वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि हमने एक और आवेदन पत्र डाला है, जिसमें कोर्ट से आरोपी राम गोपाल अग्रवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की अपील की गई है।