spot_img

साल 2020 से गैरहाज़िर था पंचायत सचिव, CEO ने कर दी परमानेंट छुट्टी…निलंबित

HomeCHHATTISGARHBASTARसाल 2020 से गैरहाज़िर था पंचायत सचिव, CEO ने कर दी परमानेंट...

कोंडागांव। केशकाल जनपद पंचायत के गौरगांव ग्राम पंचायत के सचिव अगनू राम राणा को निलंबित कर दिया गया ग्राम पंचायत सचिव को 11 अक्टूबर 2020 से लगातार बिना पूर्व सूचना या अवकाश स्वीकृति के अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित रहने के कारण किया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : दो IAS अफसरों के आदेश में बदलाव, इस गलती से बदल…

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा निलंबन की यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 के तहत् की गई। निलंबन अवधि में अगनूराम राणा, सचिव ग्राम पंचायत गौरगांव का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत केशकाल, जिला कोण्डागांव में निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।