बीजापुर। राज्य शासन गृह विभाग द्वारा नक्सली पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा एवं पुर्नवास के लिए स्वीकृत संशोधित कार्ययोजना आदेश के तहत अनुशंसा पश्चात् क्रास फायरिंग में गोली लगने से घायल/मृत्यु आम नागरिकों के आश्रित परिवारों में से मासे सोढ़ी को 7 लाख रूपये सहायता राशि स्वीकृत की गई है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नए साल के पहले ही दिन नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ हुई।
भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ विधानसभा में जल्द आयोजित होगा प्रबोधन सत्र, शामिल हो सकते…
इसमें क्सलियों की क्रॉस फायरिंग में एक छह महीने की बच्ची की मौत हो गई, जबकि बच्ची की मां हाथ में गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ ही इस मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान भी गोली लगने से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के मुतवंडी के जंगलों में सोमवार को देर शाम नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई।