spot_img

सीएम साय ने पेश किया 12 हज़ार करोड़ का अनुपूरक बजट, कल होगी चर्चा

HomeCHHATTISGARHसीएम साय ने पेश किया 12 हज़ार करोड़ का अनुपूरक बजट, कल...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को विधानसभा के पटल पर अनुपूरक बजट पेश किया। कल षष्ठम सत्र के तीसरे दिन इस अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। यह अनुपूरक बजट 12 हजार 992 करोड़ 70 लाख 98 हजार 800 रुपये का हैं। सीएम साय ने इस बजट के साथ ही पार्टी के चुनावी वादों यानी “मोदी की गारंटी” को अमलीजामा पहनना शुरू कर दिया है।

भैयाजी ये भी देखें : ओड़िशा के युवक ने रायपुर के कारोबार को मारी गोली, मौके…

इसी कड़ी में कदम बढ़ाते हुये साय सरकार ने ये बजट पेश किया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस सप्लीमेंट्री बजट में सरकार ने पीएम आवास के लिए 3799 करोड़ रुपये, धान पर बोनस के लिए 3800 करोड़ और अपनी महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना के लिए प्रथम चरण में 1200 करोड़ का प्रावधान किया गया है।