बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने बैरल ग्रेनेट लॉन्चर (BGL) दागे हैं, राहत की बात ये है कि इस घटना में सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे है।
भैयाजी ये भी देखें : अब तक 141 सांसद सस्पेंड…फ़ारुख़,शशि, डिंपल समेत आज 49 निलंबित
इधर सुरक्षाबलों की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले हैं। ये पूरा मामला जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है, फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के नक्सल प्रभावित इलाके चिन्नागेलूर की तरफ CRPF और STF के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी बीच जवानों को आता देख नक्सलियों ने उन पर BGL(बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) दाग कर फायरिंग की।
भैयाजी ये भी देखें : यूपी के ट्रक से ख़ाली हो रहा था धान, 150 बोरी…
जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। फायरिंग रुकने के बाद जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि जब जवान लौटेंगे उसके बाद सारी जानकारी मिल पाएगी।