रायपुर। छत्तीसगढ़ में “विष्णुदेव मंत्रिमंडल” का विस्तार मंगलवार को किया जाएगा। जिसकी तैयारियां रायपुर के इंडोर स्टेडियम में शुरू कर दी गई है। प्रदेश में कैबिनेट के विस्तार को लेकर रविवार को दिल्ली में भाजपा कोर ग्रुप की अहम बैठक हुई।
भैयाजी ये भी देखें : कांग्रेस में एक और इस्तीफ़ा…उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक साहू ने बैज…
इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष की मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर नए मंत्रिमंडल का स्वरूप तय कर लिया गया है।
जिसके बाद राजधानी रायपुर में सोमवार से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। ये तैयारियां शीर्ष नेतृत्व मंत्रिमंडल के विस्तार को हरी झंडी मिलने के बाद शुरू की गई है।
कल शाम को होगा शपथ ग्रहण समारोह
छत्तीसगढ़ में विधानसभा का सत्र 19 दिसंबर यानी कल से शुरू होगा। विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। विधानसभा के बाद तक़रीबन शाम 7 बजे से मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह का आगाज़ होगा।
नए चेहरों को मिलेगा स्थान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने दो डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ सोमवार की सुबह दिल्ली से लौटकर रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर दिल्ली में हुई चर्चा पर भी मीडिया से बात की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने अपने मंत्रिमंडल में नए एवं पुराने दोनों चेहरों को स्थान देने की बात कही है। उनसे जब यह पूछा गया कि आपका मंत्रिमंडल में नए चेहरों को कितनी जगह मिलेगी ? तब उन्होंने कहा कि नए और पुराने दोनों चेहरों को मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा। थोड़ा इंतजार करें।