रायपुर / दिल्ली। पार्टी से निष्काषित हुए दो पूर्व विधायक समेत आधा दर्जन से ज़्यादा कांग्रेसी नेताओं ने दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है। मुलाकात करने वालों में सभी पूर्व विधायक है जिनकी टिकट इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने काट दी थी।
भैयाजी ये भी देखें : कलेक्टर ने व्यापम को लिखा पत्र, जिले में परीक्षा केंद्र स्थापित…
इन सभी नेताओं ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान इन नेताओं ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर भी चर्चा की है। साथ ही साथ पार्टी के कुछ बड़े नेताओं की शिकायत भी बृहस्पत सिंह, विनय जायसवाल समेत तमाम नेताओं ने की है।
गौरतलब है कि पूर्व विधायक विनय जयसवाल के घर शुक्रवार को पूर्व विधायकों ने बैठक की थी। इसके बाद आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं अनुशासनहीनता बरतने पर पार्टी ने पूर्व विधायक विनय जयसवाल और बृहस्पत सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
भैयाजी ये भी देखें : मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान, बीहड़ जंगल और पहाड़ से होकर पहुंच…
पूर्व विधायक विनय जयसवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा “हमने अपनी बात रख दी है। वेणुगोपाल ने जिन 22 नेताओं की टिकट कटी थी उनसे मुलाकात कर वन टू वन चर्चा करने की बात कही है।”