spot_img

कैबिनेट के बाद पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल के आसार, 14 एसपी, 3 IG समेत कईयों के तबादलें

HomeCHHATTISGARHकैबिनेट के बाद पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल के आसार, 14 एसपी,...

रायपुर। नई सरकार के औपचारिक रूप से कार्यभार संभालने के बाद अब तबादलों की खबरें सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो सीएम विष्णुदेव साय अगले 48 घंटों में सबसे पहले सूबे की क़ानून व्यवस्था दुरुस्त करने छत्तीसगढ़ पुलिस में तबादलें करने की तैयारी में है।

भैयाजी ये भी देखें : नारायणपुर में शहीद जवान को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों से…

इन तबादलों में सूबे के टॉप पोस्ट पर तैनात आईपीएस अधिकारीयों की जिम्मेदारियों में फेरबदल करने की तैयारी में है। इस फेरबदल एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी रैंक के अफसर प्रभावित होंगे।

खबर है कि मुख्यमंत्री साय राज्य के एडीजीपी रैंक के चुनिंदा अफ़सरों को महत्वपूर्ण पोस्टिंग दे सकतें है। वहीं तीन पुलिस रेंज के आईजी बदलने के साथ ही साथ 14 जिलों के एसपी भी बदलने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि एसपी रैंक के अधिकारियों को कुछ बटालियनों में कमांडेंट के रूप में तैनात किया जाएगा।

उनके समकक्ष रैंक के अधिकारियों को पीएचक्यू से निकाल कर फील्ड पोस्टिंग भी देने की तैयारी है। वर्तमान में फील्ड पोस्टिंग में कुछ आईपीएस अधिकारियों को पीएचक्यू में लूप-डेस्क पदों पर स्थानांतरित किया जा सकता है। इन तबादलों में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक रेंज आईजी को प्राइम पोस्टिंग मिलने की खबरे सामने आ रही है।

इन जिलों के बदलेंगे पुलिस कप्तान

मिली जानकारी के मुताबिक एसपी रैंक के अधिकारियों के फेरबदल में जिन जिलों के प्रभावित होने के संकेत मिले है, उनमें धमतरी, मुंगेली, बलौदा बाजार, अंबिकापुर, कोरिया, राजनांदगांव, महासमुंद, गरियाबंद, कोंडागांव, कांकेर, जांजगीर, सक्ती, बलरामपुर और कवर्धा शामिल हैं। वहीं रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में भी तैनात पुलिस कप्तानों को बदला जा सकता है।