रायपुर। कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक आज राजीव भवन में हुई। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आहूत इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एक्स डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, चुनाव पर्यवेक्षक अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत पार्टी के सभी विजयी विधायक और आला नेता मौजूद थे।
भैयाजी ये भी देखें : Video : मंत्रालय में पदभार सम्हालने के बाद बोले सीएम साय,…
कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक में सूबे के नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी चर्चा हुई है, खबर है कांग्रेस में नेताप्रतिपक्ष के नाम पर आम सहमति भी बनी है। बैठक सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक लाइन में यह प्रस्ताव रखा कि “कांग्रेस विधायक दल के नए नेता का फैसला हाईकमान करें।” भूपेश के इस प्रस्ताव का समर्थन पार्टी के वरिष्ठ नेता और सक्ति से विधायक डॉ. चरणदास महंत ने किया।
भैयाजी ये भी देखें : Video : मंत्रालय पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, पूजा अर्चना कर सम्हाला…
इधर विधायक दल की बैठक निबटाकर प्रदेश प्रभारी सैलजा दिल्ली रवाना हुई। दिल्ली जाने से पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि “विधायक दल के नेता को लेकर भूपेश बघेल ने प्रस्ताव रखा था, डॉ चरणदास महंत ने समर्थन किया है। बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति ने पारित हुआ है, जिसके बाद अब कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तय करेंगे कि विधायक दल का नेता कौन होगा।