रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शपथ लेंगे। उनके साथ साय मंत्रिमंडल के सदस्य भी कल 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे।
भैयाजी ये भी देखें : सेना की भर्ती की तैयारियां देखने पहुंची कलेक्टर, 15 दिसंबर से…
जिसकी तैयारियों का ज़ायज़ा लेने मंगलवार शाम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर,सह प्रभारी नितिन नबीन, बृजमोहन अग्रवाल, विजय शर्मा, संजय श्रीवास्तव, सौरभ सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शपथ ग्रहण स्थल साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। जहाँ उन्होंने रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के साथ बैठ कर तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।
गौरतलब है कि कल शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। इस लिहाज़ से वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
भैयाजी ये भी देखें : CBSE ने ज़ारी की समय सारणी, 15 फरवरी से शुरू होंगी…
भाजपा नेताओं के पहले मंगलवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा ने भी साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायज़ा लिया, और अधिकारियों को सभी काम समय पर पूरे करने के निर्देश दिये है।