रायपुर। कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक बुधवार 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे राजीव भवन में आयोजित की गयी है। इस बैठक में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेशभर के विजयी विधायकों को बुलाया गया है। कयास लगाए जा रहे है कि बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष का चयन भी कर लिया जाएगा। वहीँ विपक्ष की भूमिका और मुद्दों पर भी विधायकों से पार्टी की प्रदेश प्रभारी और आला नेता चर्चा करेंगे।
Top News