spot_img

Video : कांग्रेस सांसद अधिर रंजन चौधरी बोले, शिवराज नहीं होते तो एमपी में नहीं जीत पाती भाजपा

HomeNATIONALVideo : कांग्रेस सांसद अधिर रंजन चौधरी बोले, शिवराज नहीं होते तो...

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिर रंजन चौधरी ने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ कैडर के IPS जितेंद्र सिंह मीणा CBI में बनेंगे DIG,…

अधिर रंजन चौधरी ने दो टूक में ये कह दिया कि “अगर मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह नहीं होते तो भाजपा की जीत मुश्किल हो जाती।”
मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस सांसद अधिर रंजन चौधरी ने कहा ”किसी को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है,

भैयाजी ये भी देखें : पीसीसी चीफ दीपक बैज बोले, सार्वजनिक बयानबाजी बर्दाश्त नहीं…होगी कार्यवाही

लेकिन अगर हम पीछे मुड़कर देखें तो मुझे लगता है कि मध्य प्रदेश में भाजपा के हालात बहुत नाज़ुक थे और शिवराज सिंह चौहान के अगुआई में ही भाजपा मध्य प्रदेश में जीत हासिल कर पाई। भाजपा के तो सब लोग प्रधानमंत्री मोदी को ही श्रेय देना चाहते है, लेकिन मैं कहूंगा कि अगर शिवराज सिंह चौहान नहीं होते तो भाजपा के लिए मध्य प्रदेश में जीतना मुश्किल होता।”

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है। सोमवार को भोपाल में हुई विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाई गई। पार्टी द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर, डॉ. के लक्ष्मण और आशा लकड़ा की मौजूदगी में सर्वसम्मति से मोहन यादव को राज्य का अगला मुख्यमंत्री चुना गया।

भैयाजी ये भी देखें : बीमार बच्चे के साथ जनदर्शन में पहुंची थी महिला, कलेक्टर ने…

गौरतलब है कि डॉ मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं। उनका जन्म 25 मार्च 1965 को हुआ था। पिता का नाम पूनमचंद यादव है। मोहन यादव के दो बेटे और एक बेटी हैं। वह वेल क्वालिफाइड हैं। मोहन यादव ने पीएचडी भी किया है। इसके साथ ही एमबीए और एलएलबी भी कर रखा है। साथ ही कारोबार और कृषि क्षेत्र से भी जुड़े हैं।