spot_img

बीमार बच्चे के साथ जनदर्शन में पहुंची थी महिला, कलेक्टर ने भेजा अस्पताल…

HomeCHHATTISGARHBASTARबीमार बच्चे के साथ जनदर्शन में पहुंची थी महिला, कलेक्टर ने भेजा...

कांकेर। जिला स्तरीय जनदर्शन के तहत कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सोमवार को जिले के आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याओं व मांगों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी दौरान दोपहर 12 बजे छोटेपारा अर्जुनी (गोविंदपुर) निवासी लता निषाद अपने पांच वर्षीय बेटे को लेकर जनदर्शन में पहुंचीं थीं।

भैयाजी ये भी देखें : Article 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले रमन, भाजपा…

आवेदन के संबंध में चर्चा के दौरान कलेक्टर को पता चला कि उनके बेटे हिमांशु की तबीयत खराब है और उसे सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ बुखार भी है। इस पर उन्होंने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को आवेदिका के बेटे तत्काल उपचार कराने के लिए निर्देशित किया। इस पर अमल करते हुए मां-बेटे को स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी से तुरंत अलबेलापारा स्थित शासकीय मातृ-शिशु चिकित्सा विभाग में भेजकर आवश्यक उपचार किया गया।

कलेक्टर के निर्देश पर चिकित्सक ने बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसका नेबुलाइज कर इलाज किया, साथ ही निःशुल्क दवाइयां देकर सावधानी बरतने के लिए आवेदिका निषाद को सलाह दी। उपचार के दौरान बीमार बच्चे की मां ने बताया कि उसके बच्चे मिर्गी को मिर्गी के दौरे भी पड़ते हैं।

भैयाजी ये भी देखें : पीएम मोदी ने किया विकसित भारत @ 2047 आइडियास का शुभारंभ,…

इस पर चिकित्सक ने बच्चा हिमांशु का जरूरी उपचार कर आगे के फॉलोअप के लिए उन्हें सतत् स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए अस्पताल में बुलाया है। बच्चे की मां श्रीमती निषाद ने कलेक्टर की सहृदयता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।