spot_img

Video : भूपेश बोले, EVM पर कुछ भी बोलो भाजपा को लगती है मिर्ची

HomeCHHATTISGARHVideo : भूपेश बोले, EVM पर कुछ भी बोलो भाजपा को लगती...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने EVM को लेकर भाजपा परनिशाना साधा है। बघेल ने आज दिल्ली दौरे से पहले मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि “भाजपा को बड़ी ज़ोर से मिर्ची लगती है।” उन्होंने कहा कि “जनता ने जो जनादेश दिया है, वो स्वीकार है। समीक्षा होगा तब पता चलेगा। जैसे ही EVM के बारे में कुछ भी बोलो भाजपा को बड़ी जोर से मिर्ची लगती है। इतनी जोर से मिर्ची क्यों लगती है ? कुछ न कुछ तो कारण होगा।”

भैयाजी ये भी देखें : विधायक बृजमोहन बोले, सनातन के रास्ते ही भारत बनेगा विश्वगुरु

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ समेत मध्य प्रदेश, राजस्थान विधासभा चुनाव में भाजपा से करारी शिकस्त मिलने पर कांग्रेस ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन पर ठीकरा फोड़ा है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से हार मिली है।