spot_img

कांग्रेस की समीक्षा पर चंद्राकर का तंज़, समीक्षा से ज़्यादा हिसाब-किताब में रूचि…

HomeCHHATTISGARHकांग्रेस की समीक्षा पर चंद्राकर का तंज़, समीक्षा से ज़्यादा हिसाब-किताब में...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के दिल्ली दौरे और बैठकों पर अजय चंद्राकर ने तीखा तंज़ कसा है। चंद्राकर ने कांग्रेसियों के इस दौरे पर कहा कि “हार की समीक्षा से ज़्यादा रुचि पांच सालों के हिसाब-किताब में है।”

भैयाजी ये भी देखें : Cyclone Michaung की बारिश से ठिठुरा छत्तीसगढ़, सामान्य से आठ डिग्री…

कुरुद विधानसभा से हैट्रिक विजय पाने वाले विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस की समीक्षा बैठक को लेकर सोशल मीडिया के ज़रिए हमला बोला। चंद्राकर ने सोशल मीडिया में लिखा “छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लोग आज हार की समीक्षा के लिए दिल्ली जा रहे हैं, लेकिन दिल्ली को हार की समीक्षा से ज्यादा रुचि पांच सालों के हिसाब-किताब में रहती है, पर शायद कांग्रेस की बैलेंस शीट फरार है।”

भैयाजी ये भी देखें : केंद्र सरकार बेच रही “भारत आटा”, 27.50 रुपये प्रति किलो का…

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली हार को लेकर 8 दिसंबर को दिल्ली में समीक्षा बैठक आहूत की गई है। जिसके लिए आज शाम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली जाएंगे। खबर है कि यह बैठक पार्टी के आला नेताओं के साथ होनी है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर हार की समीक्षा होगी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी शामिल रहेंगे।