नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में देशभर से दिल्ली पहुंचे सांसदों के बीच भी छत्तीसगढ़ में भाजपा के जीत की चर्चा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “दो महीने पहले ही मुझे इस जीत की ख़बर थी। वहीँ उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षीय पार्टियों को भी सुप्रीम कोर्ट जान की बजाए लोकसभा चुनाव की तैयारी करने की सलाह दी है।
भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ समेत सभी पांच राज्यों में ख़त्म हुई “आदर्श आचार संहिता”
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा “मेरे एक दोस्त हैं जो भाजपा सांसद हैं उन्होंने मुझसे 2 महीने पहले ही कहा था कि वे छत्तीसगढ़ में जीतने वाले हैं। अगर उन्हें पता था तो कांग्रेस को क्यों नहीं ? उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि आप सुप्रीम कोर्ट छोड़िए और लोकसभा चुनाव की तैयारियां कीजिए।”
सुनिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने क्या कुछ कहा…
#WATCH नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "…मेरे एक दोस्त हैं जो भाजपा सांसद हैं उन्होंने मुझसे 2 महीने पहले ही कहा था कि वे छत्तीसगढ़ में जीतने वाले हैं… अगर उन्हें पता था तो कांग्रेस को क्यों नहीं?" pic.twitter.com/oRiTlHf19W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023