spot_img

Cyclone Michaung से छत्तीसगढ़ में बिगड़ा मौसम, तीन दिन तक बारिश का अलर्ट

HomeCHHATTISGARHCyclone Michaung से छत्तीसगढ़ में बिगड़ा मौसम, तीन दिन तक बारिश का...

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मिचौंग (Cyclone Michaung) का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बदल छाये हुये हैं। सोमवार देर रात से ही रायपुर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। इस बीच Cyclone Michaung के असर से आने वाले तीन दिन में छत्तीसगढ़ में बारिश के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक Cyclone Michaung की वजह से बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश के साथ ही बस्तर क्षेत्र में तो 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आठ दिसंबर से मौसम खुलने की उम्मीद है और उसके बाद ठंड में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी।

बता दें छत्तीसगढ़ में धान कटाई जारी है। खेतों में खड़ी और कटे फसल पड़े हुये है। Cyclone Michaung की वजह से बेमौसम हो रही इस बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचेगा। वहीं धान खरीदी केंद्रों में भी नुकसान हो सकता है।