रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित अजीत जोगी ने भारतीय जनता पार्टी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर मिली हार को स्वीकार करते हुए जनादेश का सम्मान करने की बात कहीं है। अमित ने सोशल मीडिया X में लिखा “जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) छत्तीसगढ़ के जनादेश को बहुत विनम्रतापूर्वक स्वीकार करती है।
भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : देर रात तक सीएम भूपेश देंगे इस्तीफा, जाएंगे…
हम हिम्मत नहीं हारने वाले हैं बल्कि प्रत्येक विधान सभा स्तर पर अपनी कमियों पर सामूहिक रूप से गहन आत्ममंथन और आत्मचिंतन करके, आने वाले चुनावों में नये जोश और उमंग के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में अपने जीवन को न्यौछावर करने के दृढ़संकल्प को आज स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी को स्मरण करते हुए पुनः दोहराते हैं। भाजपा को जीत पर बधाई।”
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) @officialjccj छत्तीसगढ़ के जनादेश को बहुत विनम्रतापूर्वक स्वीकार करती है।
हम हिम्मत नहीं हारने वाले हैं बल्कि प्रत्येक विधान सभा स्तर पर अपनी कमियों पर सामूहिक रूप से गहन आत्ममंथन और आत्मचिंतन करके, आने वाले चुनावों में नये जोश और उमंग के साथ…
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) December 3, 2023