spot_img

Breaking : छत्तीसगढ़ में गोगंपा ने खाता खोला, तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने दर्ज़ की जीत

HomeCHHATTISGARHBreaking : छत्तीसगढ़ में गोगंपा ने खाता खोला, तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है। पाली तानाखार विधानसभा सीट पर यह बड़ा उलट फेर हुआ है। यहां पर गोंगपा के तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने जीत दर्ज की है। तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने महज 114 वोटो से ही जीत दर्ज की है। मरकाम की इस जीत के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के आलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तीसरी पार्टी है जिसने विधानसभा चुनाव 2023 के परिणामों में अपना खाता खोला है।