spot_img

मतगणना स्थल पहुंचे कलेक्टर-एसपी, तैयारियों का लिया जायजा

HomeCHHATTISGARHBASTARमतगणना स्थल पहुंचे कलेक्टर-एसपी, तैयारियों का लिया जायजा

कांकेर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत प्राप्त मतों की गणना 3 दिसम्बर को की जाएगी। मतगणना के लिए आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका शुक्ला और एसपी दिव्यांग पटेल ने नाथिया नवागांव के शासकीय पॉलीटेक्निक में स्थापित मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

भैयाजी ये भी देखें : इस दिन बंद रहेगी शराब दूकान, जिलों में ज़ारी किए गए…

अधिकारी द्वय ने अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लिए तैयार किए गए पृथक पृथक मतगणना कक्ष में आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। तदुपरांत उन्होंने ईटीपीबीएस स्कैनिंग रूम सहित मंच एवं मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग से जारी नियमों व निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक मारबल, रिटर्निंग ऑफिसर कांकेर मनीष साहू सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।