रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होनी है। मतगणना के दौरान अब अभ्यर्थी और उनके निर्वाचन अभिकर्ता एनलाॅग केलकुलेटर का इस्तेमाल कर पाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने सभी कलेक्टर को इस संबंध में आदेश जारी किया है।
भैयाजी ये भी देखें : दंतेवाड़ा से चार नक्सली गिरफ़्तार, एक एक लाख के दो इनामी…
आदेश में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी में मतगणना स्थल पर प्रत्येक अभ्यर्थी और उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक केलकुलेटर प्रदान करने की व्यवस्था करने के लिए कहा है। साथ ही आयोग ने मतगणना स्थल तक ले जाने वाले सामानों की एक चेक लिस्ट भी ज़ारी की है।
पढ़िए पुरा आदेश और चेक लिस्ट…