spot_img

छत्तीसगढ़ में लाखों कर्मचारियों को बढ़े हुए DA के आदेश का इंतजार…

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में लाखों कर्मचारियों को बढ़े हुए DA के आदेश का इंतजार...

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 3 लाख 80 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को बड़े हुए DA के आदेश का इंतजार है। भारत निर्वाचन आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद भी प्रदेश में कर्मचारियों के बड़े हुए DA देने का आदेश अब तक जारी नहीं हो पाया है। जबकि इस नोट शीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने हस्ताक्षर कर दिए है।

गौरतलब है कि सूबे के 3 लाख 80 हजार से ज्यादा अधिकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से निर्वाचन आयोग को भेजा गया था, जिस पर भारत निर्वाचन आयोग ने अनुमति दी थी। इस मामले में खास बात यह है कि प्रदेश के आईएएस अफसर के लिए DA बढ़ाने का आदेश जारी हो चुका है, लेकिन कर्मचारियों के आदेश अब तक जारी नहीं हो पाया है।

आयोग को भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक प्रदेश की कर्मचारियों का 4 फ़ीसदी DA बढ़ाने की बात कही गई थी, जिसका अनुमोदन आयोग ने किया है। इस बढ़ोत्तरी के बाद प्रदेश में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों को 42 की जगह 46 प्रतिशत डीए मिलेगा। वहीं राज्य सरकार पर तकरीबन हर महीने 60 करोड रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।