रायपुर। राजस्थान में सभा और रोड शो के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट में मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा के झीरम मामलें में जांच वाले बयान पर कहा कि “जब सरकार थी तो उस समय उन्हें किसने रोका था ? धरमलाल कौशिक को कोर्ट किसने भेजा था ? अडंगा डालने का काम किसने किया था ? अब किसी भी प्रकार की बात करने में कोई संकोच नहीं है, उन्हें ये सब कहने में शर्म भी नहीं आती है।”
सीएम बघेल ने कहा कि “उनकी सरकार थी। सीबीआई जांच हो यह विधानसभा में पारित किया था। भारत सरकार से जब आदेश आया, तब उसे दबाकर क्यों रखा था। रमन सिंह पता नहीं किस प्रकार के बयान लिखते और जारी करते हैं, क्योंकि सभी घटनाओं के लिए वही जिम्मेदार है।छत्तीसगढ़ की पुलिस जांच करेगी. अब वह बोले या नहीं बोले, जांच होगी।”
गृह मंत्री अमित शाह पर साधा निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के “सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती है” वाले बयान से जुड़े एक सवाल में उन्होंने शाह पर निशाना साधा। सीएम बघेल ने कहा कि “वह अपने बेटे के लिए सोच रहे हैं, उनके बेटे में कौन सी योग्यता है ? दूसरों के बेटे के बारे में क्यों बोलते हैं, अपने बेटे के बारे में बताओ कि उसमें क्या योग्यता है। राजस्थान के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान में आज दो कार्यक्रम है। एक रोड शो और दूसरी आम सभा है। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, फिर तेलंगाना में कार्यक्रम बन रहा है, वहां भी जाना है।