spot_img

कोरबा में मालगाड़ी डी रेल, कोयला डस्ट की वज़ह से हुआ हादसा, लाखों का नुकसान…

HomeCHHATTISGARHBILASPURकोरबा में मालगाड़ी डी रेल, कोयला डस्ट की वज़ह से हुआ हादसा,...

 

कोरबा। कोरबा के रेलवे स्टेशन में एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गया है। चलती ट्रेन के चार चक्के पीछे से उतर गए थे। सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई।गनीमत है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद SECL और रेलवे के अधिकारी जांच में जुट गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक में अधिक मात्रा में कोल डस्ट जमा होने के कारण हादसा हुआ है। इस घटना के चलते कोई भी ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई है। वहीं रेलवे अधिकारी घटना की जांच में जुटे है। फ़िलहाल पटरी से उतरे डिब्बों का मरम्मत कार्य शुरू हो चुका है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा के SECL के जुनाडीह साइडिंग में रेलवे ट्रैक पर अधिक कोल्डेस्ट जमा होने के कारण मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था। हादसे के बाद SECL के खदान से कोयला परिवहन कई घंटे तक बाधित रहा, जिससे रेलवे और SECL को लंबी चपत लगी है। सोमवार की तड़के सुबह जुनाडीह साइडिंग में मालगाड़ी के दसवें वैगन के पीछे के चारों पहिए डी रेल हो गए थे। इस घटना की सूचना मिलने पर SECL और रेलवे के अधिकारी कर्मचारी तत्काल पहुंचे, वहीं रेलवे और SECL के मेंटेनेंस विभाग ने तत्काल इस मामले पर कार्यवाही करते हुए ट्रेन रूट को फिर से शुरू कराया। जिसके बाद कोयला परिवहन शुरू हुआ।