spot_img

मतदान के लिए अमेरिका से आए अभिषेक, बहन आयुषी ने भी रायपुर में डाला वोट

HomeCHHATTISGARHमतदान के लिए अमेरिका से आए अभिषेक, बहन आयुषी ने भी रायपुर...

रायपुर। खाद्य विभाग के सचिव टी. के.वर्मा ने आज रायपुर के डुंडा मतदान केंद्र क्रमांक 282 में सपरिवार अपने मताधिकार का उपयोग किया। सचिव वर्मा ने अपनी धर्मपत्नी नंदिनी वर्मा, अमेरिका से आये पुत्र अभिषेक एवं मुम्बई से आयी बिटिया आयुषी के साथ दोपहर रायपुर के डुंडा मतदान केंद्र पहुचे और आम मतदाताओं के साथ लाईन में लगकर बारी-बारी में मतदान किया। सचिव वर्मा के बेटे और बिटिया को पहली बार वोट करने का मौका मिला था। दोनों भाई -बहन इसको लेकर बेहद उत्साहित दिखे।

भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ में आज 68.15 फीसदी मतदान, पोलिंग पार्टी की सुरक्षा में…

अमेरिका में अध्ययनरत अभिषेक वर्मा और मुम्बई रहकर पढ़ाई कर रही आयुषी वर्मा वोट डालने के लिए रायपुर आये थे। मतदान के बाद उन्होंने इसे यादगार बनाने के लिए मतदान केंद के बाहर सेल्फी भी ली। अभिषेक और आयुषी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए।