रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को निर्वाचन आयोग ने नोटिस ज़ारी किया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने लेखा व्यय मिलान के लिए पत्र जारी किया है।
भैयाजी ये भी देखें : धनतेरस आज…इस मुहूर्त में करें इन सामानों की खरीददारी…इनकी खरीदी से बचे…
6 नवंबर की स्थिति में महंत रामसुंदर दास प्रस्तुत घोषणा और लेखा व्यय के छाया प्रेक्षण पंजी में परिकलित व्यय में अंतर होने के कारण यह नोटिस जारी किया गया है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा शीघ्रता से निर्वाचन संबंधी सभी खर्चों का मिलान कराने का निर्देश प्रत्याशी को दिए है।