दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आयकर विभाग ने एक पटाखा कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है। तड़के सुबह भिलाई के पटाखा कारोबारी हुकुमचंद हिम्मतचद के अलग-अलग ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है। व्यापारी के खिलाफ टैक्स चोरी की शिकायत मिली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े पांच से 6 बजे के आसपास इनकम टैक्स के अफसर हुकुमचंद के तमाम ठिकानों पर पहुंचे थे, जहां उनके दुकान, गोदाम और मकान में जांच पड़ताल की जा रही है।
खबर है कि पटाखा कारोबारी के खिलाफ आयकर विभाग को बड़ी टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। इसके बाद विभाग के अधिकारी दस्तावेज खंगालने के लिए कारोबारी के अलग अलग ठिकानों पर पहुंचे है, जहां फिलहाल जांच पड़ताल जारी है।