spot_img

मतदान के बीच आयकर का छापा, शराब कारोबारी के ठिकानों में जाँच पड़ताल

HomeCHHATTISGARHBILASPURमतदान के बीच आयकर का छापा, शराब कारोबारी के ठिकानों में जाँच...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के पहले चरण के मतदान के बिच आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आयकर की टीम ने बिलासपुर के शराब कारोबारी के अलग अलग ठिाकनों पर छापा मारा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की केंद्रीय टीम ने रेड की ये कार्रवाई की है।

भैयाजी ये भी देखें : बालोद में बोली प्रियंका गांधी, भाजपा के पास किसानों के लिए…

जिसमें शराब कारोबार से जुड़े सोम ग्रुप के बाॅटलिंग प्लांट सहित अन्य ठिकानों पर आईटी की टीम जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के भोपाल, इंदौर, मुंबई की टीम अलग-अलग करीब दर्जन भर गाड़ियों में सुबह सिरगिट्‌टी इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचे।

यहां संचालित मेसर्स लीजेंड बॉटलिंग प्लांट में आईटी के अधिकारियों ने छापेमारी करते हुए जांच शुरू की है। ये प्लांट सोम ग्रुप का है, जिसके मैनेजिंग डायरेक्टर भोपाल के जगदीश अरोरा हैं।

भैयाजी ये भी देखें : अब तक 59 फीसदी मतदान, पहले चरण में 10 विधानसभा सीटों…

टीम के साथ आए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को प्लांट के चारों तरफ तैनात किया गया है। वहीं अफसर सीधे दफ्तर में पहुंचकर दस्तावेजों खंगाल रहे है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के इस शराब कारोबारी के भोपाल सहित अन्य ठिकानों में भी आयकर की छापेमारी के बाद जांच जारी है।