spot_img

Video : भूपेश बोले-पहले चरण की 19 सीट जीतेंगे, रमन का दावा “बन रही सरकार”…

HomeCHHATTISGARHVideo : भूपेश बोले-पहले चरण की 19 सीट जीतेंगे, रमन का दावा...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान ज़ारी है। इन सीटों पर मतदान को लेकर अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही ग्फरों से निकल कर मतदान के लिए पोलिंग बूथों तक पहुंच रहे है।

भैयाजी ये भी देखें : विधानसभा चुनाव : बस्तर और दुर्ग संभाग में कई EVM खराब,…

इस बिच सूबा-ए-सदर भूपेश बघेल ने इन 20 सीटों में से 18 से 19 सीटों पर जीत का दावा ठोका है। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि “मतदान प्रतिशत अच्छा है। हमने जो ऋृण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है, इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं, इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पहले चरण में हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और 1 सीट धोखे से बीजेपी को मिल सकती है।”

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी जीत का दावा ठोकते हुए कहा कि भाजपा 14 सीटों पर विजयी होगी। उन्होंने कहा कि “भाजपा कम से कम 14 सीट पर जीतकर प्रथम चरण में आ रही है। फेज 1 भी अच्छा रहेगा, फेज 2 भी अच्छा रहेगा और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी…भूपेश बघेल को ईडी का डर इसलिए है क्योंकि अपराध किया है। अगर आपने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो फिर क्यों डरना ?”