रायपुर। विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। 20 विधानसभा सीटों के लिए मैदान में 223 उम्मीदवार हैं, जिनके भाग्य का फैसला करने 40,78,681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। बस्तर संभाग समेत सूबे की 20 विधानसभा के लिए कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमे 198 पुरूष, 25 महिला उम्मीदवार है।
आज मोहला मानपुर-78, अंतागढ़-79, भानुप्रतापपुर-80, कांकेर-81, केशकाल-82, कोण्डागांव-83, नारायणपुर-84, दंतेवाड़ा-88, बीजापुर-89 और कोण्टा-90 में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू किया गया है, यहां दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। वहीं पंडरिया-71, कवर्धा-72, खैरागढ़-73, डोंगरगढ़-74, राजनांदगांव-75, डोंगरगांव-76 और खुज्जी-77 बस्तर-85, जगदलपुर-86 और चित्रकोट-87 विधानसभा में सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान किया जाएगा।
प्रथम चरण में मतदाताओं का विवरण
कुल मतदाता- 40,78,681
पुरूष मतदाता – 19,93,937
महिला मतदाता – 20,84,675
तृतीय लिंग मतदाता – 69
18 से 19 आयुवर्ग के मतदाता – 1,64,299
दिव्यांग मतदाता – 30,919
80़ आयुवर्ग के मतदाता – 27,918
100़ आयुवर्ग के मतदाता – 296
सेवा मतदाता – 4515
लिंगानुपात – 1046
प्रति मतदान केन्द्र औसत मतदाताओं की संख्या – 769
प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं का लिंगानुपात 1000 से ज्यादा है एवं 4 विधानसभा क्षेत्रों में 1000 से कम है। विधानसभा निर्वाचन-2018 में प्रथम चरण में मतदान वाले 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत – 76.47% था।
प्रथम चरण में राज्य में कुल 200 संगवारी मतदान केन्द्र, 20 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र एवं 20 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें से 102 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।