spot_img

बस्तर के इन गांवों में पहली बार मनेगा लोकतंत्र का पर्व, आजादी के बाद पहली दफा होगा मतदान…

HomeCHHATTISGARHBASTARबस्तर के इन गांवों में पहली बार मनेगा लोकतंत्र का पर्व, आजादी...

 

जगदलपुर। बस्तर जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र कहे जाने वाले इलाके में मतदान करवाना एक चुनौती है, पर इस चुनौती को जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में मतदान दलों के कर्मियों के उत्साह और विश्वास से मतदान करवाने के लिए दलों को रवाना किया गया। जिले के जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चांदामेटा और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कलेपाल में पहली बार मतदान उसी गांव में किया जाएगा।

मतदान सामग्री के वितरण के दौरान कलेक्टर विजय ने दोनों मतदान केन्द्रों के कर्मियों को मिलकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने दोनों जगहों दलों को विशेष शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। मतदान दल भी दोनों मतदान केंद्रों में मतदान करवाने के लिए उत्साहित है।

इस अवसर पर चित्रकोट विधानसभा के प्रेक्षक सुदेश कुमार मोखटा, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी, रिटर्निंग अधिकारी भरत कौशिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब हो कि ग्राम कलेपाल के मतदान केंद्र में 415 मतदाता है जिसमें 219 महिला,196 पुरुष मतदाता है। इससे पहले ग्राम कलेपाल के मतदाता बीसपुर जाकर मतदान करते थे। इसी प्रकार ग्राम चांदामेटा में 337 मतदाता है जो पहले छिंदगुर के मतदान केंद्र में मतदान करते थे।