नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले पहले चरण के मतदान से 24 घंटे पहले ही नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं की हत्या की धमकी दी है। हाल ही में भाजपा नेता की हत्या की थी, जिसके बाद अब नक्सलियों के निशाने पर कांग्रेस के भी कहीं नेता है। इन नेताओं के नाम नक्सलियों ने पर्चे फेक, उन्हें मौत के घाट उतारने की बात कही है। यह पूरा मामला बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले का बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर जिले के कई इलाकों में नक्सलियों ने धमकी भरे पोस्टर, बैनर लगाकर पर्चे भी फेंके है। जिसमें से माओवादियों ने नारायणपुर जिला मुख्यालय के अंदर पहाड़ी मंदिर के नजदीक ही एक बैनर लगाया है। इस बैनर में कांग्रेस के दो स्थानीय नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके अलावा माओवादियों ने कई पर्चे भी फेंके हैं, जिसमें चुनाव का बहिष्कार करने के साथ ही कई बातों का जिक्र किया गया है।