spot_img

बग़ैर अनुमति ही छापे जा रहे थे फ्लैक्स, उड़नदस्ता ने ज़प्त किए आठ रोल…

HomeCHHATTISGARHबग़ैर अनुमति ही छापे जा रहे थे फ्लैक्स, उड़नदस्ता ने ज़प्त किए...

महासमुंद। जिले के खल्लारी विधानसभा अंतर्गत बागबाहरा में उड़नदस्ता टीम लगातार जाँच पड़ताल में जुटी हुई है। जाँच पड़ताल के दौरान ही निर्वाचन उड़नदस्ता की टीम ने आयोग की अनुमति के बगैर प्रिंट किए जा रहे फ्लैक्स को जप्त किया है। रिटर्निंग ऑफिसर सृष्टि चंद्राकर ने इसकी पुष्टि की है।

भैयाजी ये भी देखें : रायपुर में बोले सतपाल महाराज, धर्मातरण पर रोक लगाएगी भाजपा…

उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि तहसीलदार लीलाधर कंवर के नेतृत्व में उड़नदस्ता की टीम जाँच पड़ताल कर रही थी। तभी टीम बागबाहरा स्थित रजा प्रिंटर्स भी पहुंची थी, जहाँ बगैर अनुमति के राजनैतिक प्रचार हेतु फ्लैक्स प्रिंट किया जा रहा था। दूकान की तलाशी के दौरान उड़नदस्ता को प्रिंट किए गए आठ रोल बरामद हुए, जिसे जप्त कर कार्यवाही की गई है।