spot_img

प्रेशर हॉर्न वाली 157 गाड़ियों पर हुई कार्यवाही, 3 लाख रूपए का चालान वसूला

HomeCHHATTISGARHप्रेशर हॉर्न वाली 157 गाड़ियों पर हुई कार्यवाही, 3 लाख रूपए का...

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र कुमार चौबे के मार्गदर्शन में यातायात थाना रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सभी थाना क्षेत्र में विगत दो दिवस से विशेष चेकिंग पॉइंट लगाकर प्रेशर हॉर्न का उपयोग कर वाहन चलाने वाले 157 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए प्रत्येक वाहन चालकों को ₹2000 का चालान काटते हुए कुल ₹3,14,000 समन शुल्क परिसमन किया गया।

भैयाजी ये भी देखें : भाजपा ने लांच किया अपना चुनावी एंथम, कांग्रेस पर साधा निशाना…

ज्यादातर बसों पर प्रेशर हॉर्न की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, सभी बसों को चेक किया गया एवं प्रेशर हॉर्न मिलने पर कार्यवाही की गई। साथ ही कार्यवाही किए गए वाहनों में लगाए गए प्रेशर हार्न को रायपुर पुलिस द्वारा निकलवाकर जप्त किया गया एवं भविष्य में प्रेशर हॉर्न नहीं लगाने के संबंध में हिदायत भी दी गई, कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।