spot_img

विधानसभा चुनाव : पहले चरण के लिए 2 और 3 नवंबर को डाक मत पत्र से कर सकेंगे मतदान

HomeCHHATTISGARHBASTARविधानसभा चुनाव : पहले चरण के लिए 2 और 3 नवंबर को...

कांकेर। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा निर्वाचन-2023 में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान के लिए अधिकारी, कर्मचारी, दिव्यांग व संगवारी मतदान दलों द्वारा निर्धारित प्रारूप-12 में विधिवत आवेदन प्रस्तुत कर मतदान किये गये हैं। ऐसे मतदाता जो डाक मतपत्र से मतदान के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करने के बाद भी आज पर्यन्त तक मतदान नहीं कर पाये हैं तथा कांकेर जिले के ऐेसे मतदाता जो जिले से बाहर पदस्थ हैं, जो विधिवत रूप से डाक मतपत्र हेतु आवेदन कर चुके हैं।

भैयाजी ये भी देखें : भाजपा ने लांच किया अपना चुनावी एंथम, कांग्रेस पर साधा निशाना…

साथ ही ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो मतदान करने से छूट गये हैं, वे 2 नवम्बर को सुविधा केन्द्र संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन, तृतीय तल, कक्ष क्रमांक-15, प्रशिक्षण हॉल कांकेर में उपस्थित होकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। इसी प्रकार पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी, सैनिक जिन्होंने विधिवत रूप से प्रारूप-12 में आवेदन कर चुके हैं, वह 3 नवम्बर को पुलिस लाईन सिंगारभाट सुविधा केन्द्र में मतदान कर सकते हैं।