रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रवि शंकर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा। रविशंकर प्रसाद ने आज सूरजपुर रवाना होने से एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने यह दावा किया कि “छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है।”
भैयाजी ये भी देखें : भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह पर FIR दर्ज, आचार संहिता का लगातार कर रही उल्लंघन
उन्होंने कहा कि “हम निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे है, और हमारे निर्णय जीत यही है कि जिस तरह से बघेल से सब का रिएक्शन, टिपण्णियां आ रही है…अब सामान्यता मुख्यमंत्री द्वारा ऐसी भाषा का उपयोग नहीं किया जाता।
भैयाजी ये भी देखें : सूबे की 70 विधानसभा सीटों पर अब तक 367 नामांकन पत्र जमा, 246 अभ्यर्थियों ने दाख़िल किया पर्चा
“जैसे कुत्ते घूमते हैं वैसे यह लोग घूम रहे हैं” यह कौन सी भाषा है, मालूम है उन्हें ED से परेशानी हो रही है, तो भ्रष्टाचार मत करिए, करप्शन मत करिए तो परेशानी नहीं होगी। अब लूट भी करेंगे और कार्यवाही भी ना हो ऐसा नहीं होगा।”
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "… सामान्यत: एक मुख्यमंत्री से ऐसी भाषा की अपेक्षा नहीं की जाती है… ED से उन्हें(भूपेश बघेल) परेशानी होती है तो भ्रष्टाचार मत कीजिए, लूट मत कीजिए। अब लूट भी करेंगे और कार्रवाई न… pic.twitter.com/ZjInn9MIa1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2023