spot_img

भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह पर FIR दर्ज, आचार संहिता का लगातार कर रही उल्लंघन

HomeCHHATTISGARHभाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह पर FIR दर्ज, आचार संहिता का लगातार कर...

 

कोरिया। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में उतरी केंद्रीय मंत्री और भाजपा से भरतपुर सोनहत की प्रत्याशी रेणुका सिंह पर अपराध दर्ज किया गया है। लगातार उनके द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना पाया गया है, जिसके लिए धारा 188 के तहत रेणुका सिंह पर यह अपराध दर्ज हुआ है। दरअसल एक के बाद एक तीन नोटिस मिलने के बावजूद रेणुका सिंह ने निर्वाचन आयोग को नोटिस का जवाब नहीं दिया है।

इन नोटिस के जवाब के लिए आयोग की तरफ से निर्वाचन अधिकारी ने तीन दिन की मोहलत रेणुका सिंह को दी थी। बावजूद उसके किसी भी नोटिस का जवाब रेणुका सिंह की तरफ से निर्वाचन अधिकारी तक नहीं पहुंचा है। जिसके बाद उन पर आचार संहिता उल्लंघन करने के लिए अपराध दर्ज किया गया है।

गौरतलाब है कि रेणुका सिंह पर आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल, बिना अनुमति के प्रसार जैसे मामलों पर नोटिस जारी की गई है। इनमें से दो नोटिस कोरिया जिला निर्वाचन अधिकारी और एक नोटिस मनेंद्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर जिले के निर्वाचन अधिकारी ने जारी की थी। जिसका जवाब निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उन्हें 3 दिन के भीतर प्रस्तुत करना था, लेकिन अब तक रेणुका सिंह का जवाब निर्वाचन अधिकारी तक नहीं पहुंच पाया है।