अंबिकापुर। ग्राम नर्मदापुर के खालपारा में सी विजील के माध्यम से मिली शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्लाइंग स्क्वाड दल क्रमांक 04 ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और लावारिस मिले साड़ियों के पैकेट को जप्त किया।
भैयाजी ये भी देखें : भूपेश बोले, भाजपा उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है और कांग्रेस…
रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र सीतापुर ने बताया कि विकासखंड मैनपाट के ग्राम नर्मदापुर खालपारा में फ्लाइंग स्क्वाड दल द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर पहुंचकर जांच की और सड़क पर संदिग्ध हालात में प्राप्त 29 नग साड़ी को जप्त किया। दल ने ग्रामवासियों के समक्ष पूछताछ करके पंचनामा बनाकर सामग्री को जप्त किया और प्राप्त सामग्री को थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर को सुरक्षित सुपुर्द किया।