spot_img

कांग्रेस छोड़ अब जोगी कांग्रेस की टिकट से “किस्मत” आज़माएंगे नंद..,सरायपाली से बने प्रत्याशी

HomeCHHATTISGARHकांग्रेस छोड़ अब जोगी कांग्रेस की टिकट से "किस्मत" आज़माएंगे नंद..,सरायपाली से...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं की नाराज़गी के दलबदल का दौर ज़ारी है। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज सरायपाली से विधायक किस्मत लाल नंद ने पार्टी छोड़ कर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का दामन थमा है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी की उपस्थिति में किस्मत लाल नंद ने जीसीसीजे की सदस्यता ग्रहण की।

भैयाजी ये भी देखें : रेणुका सिंह को निर्वाचन अधिकारी ने थमाया तीसरा नोटिस, तीन दिन…

डॉ. रेणु जोगी ने किस्मत लाल नंद को पार्टी में प्रवेश के साथ ही जोगी कांग्रेस का सरायपाली विधानसभा से अधिकृत प्रत्याशी भी घोषित किया। अब वे जोगी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस ने विधायक नंद की टिकट काटी है। इसके बाद वे नाराज चल रहे थे। गुरुवार को उन्होंने जोगी कांग्रेस में प्रवेश किया है।